MS Word Home Tab in Hindi - MS Word Home Tab की संपूर्ण जानकारी
Home Tab, MS Word का एक Default Tab है इसमे User के लिए ज्यादातर उपयोग होने वाले Commands 
और कई विभिन्न आवश्यक Tools होते है जिसका Use करके Users अपने Document की Editing, Formatting जैसे कार्यों को बड़ी आसानी से कर सकता है

MS Word Home Tab के विभिन्न Groups निम्न है

Clipboard Group


इसमें  निम्न Commands Buttons होते है

Cut

इस Command की सहायता से आप किसी Document के Text, Paragraph या पूरे Document के Text को उसी Document मे कही भी ले जा सकते या अन्य Document मे ले जाते है इसके लिए 
i) Text को Select करे
ii) Cut Option पर Click करे या Keyboard से Ctrl+X Press करे
iii) अब उस  स्थान पर जाए  जहां Cut किए हुए Text को Paste करना है
iv) Paste Options को click करे या Ctrl+V Press करेे

Copy

इस Command की सहायता से आप किसी Document के Text, Paragraph या पूरे Document के Text को उसी Document मे कही भी Copy कर सकते या अन्य Document मे भी Copy कर सकते इसके लिए 
i) Text को Select करे
ii) Copy Option पर Click करे या Keyboard से Ctrl+C Press करे
iii) अब उस  स्थान पर जाए  जहां Copy किए हुए Text को Paste करना है
iv) Paste Options को Click करे या Ctrl+V Press करे

Paste

Cut या Copy किए गए Text को कही ले जाने के लिए या उसकी प्रतिलिपि बनाने के लिए अंत मे Paste Option या Ctrl+V का ही चयन करते है

Format Painter

 जब हम किसी Text में किए गए फॉर्मेटिंग का प्रयोग अन्य Text के लिए  करना चाहते हैं या उसकी कॉपी करना चाहते हैं तो  तो इसके लिए फॉर्मेट पेंटर का उपयोग किया जाता है इसके लिए
i) पहले से  फॉर्मेटिंग किए हुए टेस्ट को Select करें
ii) Format Painter पर Click करे
iii) बिना Formatting किए गए Text के ऊपर Mouse की सहायता से drag करे आप देखेंगे कि इसमें भी वही Formatting हो जायेगा जो पहले वाले Text मे था

Font Group



 इसमें टेक्स्ट फॉर्मेटिंग से संबंधित कमांड बटन होते हैं जो टेक्स्ट को प्रभावशाली और आकर्षक बनाते है
  यह कमांड बटन निम्न है 

Font Type and Font Size

इनका प्रयोग Text की Font Type जैसे
Arial,Time New Roman,Calibri आदि बदलने तथा Font की Size को घटाने या बढ़ाने मे किया जाता है

Increase /Decrease Font Size

इनका प्रयोग भी Text की Size को घटाने या बढ़ाने मे किया जाता है
Font Size Increase - Ctrl+Shift+>
Font Size Decrease -Ctrl+Shift+<

Bold/Italic/Underline

इनका प्रयोग भी Text को Bold करने, Italic(तिरछा)करने व Text के नीचे Underline करने के लिए किया जाता है
इसका Shortcut Keys है
Bold -           Ctrl+B
Italic -          Ctrl+I
Underline -  Ctrl+U

Strikthrough

 इसका प्रयोग टेक्स्ट के ऊपर बीचोबीच एक लाइन लाने के लिए होता है

Subscript and Superscript

एक Subscript या Superscript कोई भी एक Character, Symbol, या Number है जो सामान्य Text line के नीचे या ऊपर रहता है

Text effects

Text  को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए इस Option का प्रयोग करते हैं

Text Highlight Color

 यदि हम अपनी Text को किसी Color से Highlight  करना चाहते हैं  तो इस Option का प्रयोग करते है

Font Color

इसका  प्रयोग करके हम टेक्स्ट का Color बदल सकते हैं

Change Case

इस ऑप्शन का प्रयोग करके हम अपने डॉक्यूमेंट के Text को विभिन्न  Case जैसे Uppercase, Lowercase, Sentence case, Toggle Case आदि मे बदल सकते हैं

Clear Formatting

Text की Formatting  को हटाने के लिए इस Option का प्रयोग करते हैं

Paragraph Group


इसमें पूरे डॉक्यूमेंट या पैराग्राफ  से संबंधित फॉर्मेटिंग के Options पाए जाते हैं  जो हमारे डॉक्यूमेंट या पैराग्राफ को एक नया Look प्रदान करते हैं
यह कमांड बटन निम्न है

Bullets and Numbering

जब हम अपने Contents को List के रुप मे प्रदर्शित करना चाहते है तो इस option का प्रयोग करते है यदि list items को Order मे चाहते है तो Numbering Command Button को use करते है और अगर हम केवल List को Point to Point प्रदर्शित करना चाहते तो Bullets Option को चुने

Multilevel List

Multilevel List Multiple Level के साथ एक Outline का  निर्माण करने के लिए प्रयोग किया जाता है

Align Left, Center, Right &Justify

Text को Left side से या Center से या Right side से या दोनो Side से Alignment करना चाहते है तो इस option का प्रयोग करे
Shortcut keys
Align Left -    Ctrl+L
Center -          Ctrl+E
Align Right -  Ctrl+R
Justify -          Ctrl+J

Line & Paragraph Spacing

Lines या Paragraph के बीच Space देने के लिए इस Option का प्रयोग करते है

Decrease & Increase Indent

Increase Indent Button paragraph को one Tab Stop Right Side ले आता है और Decrease Indent Button paragraph को one Tab Stop Left Side ले आता है 

Sort

इस Option का प्रयोग list मे उपस्थित Text, Number, Date को बढ़ते या घटते क्रम में (A-Z या Z-A)  करने के लिए किया जाता है

Show or Hide Marks

User द्वारा Document मे की गई Formatting जैसे आपने Document मे कहां कहां Space, Tab, या Enter Use किया है उसको दिखाने या छुपाने के लिए इस Option का प्रयोग करते हैं

Borders

Text, Paragraph या पूरे Document के चारो ओर Border लगाने के लिए  इस Option का प्रयोग किया जाता है

Shading

Text, Paragraph या पूरे Document के Background मे Shading लगाने के लिए इस Option का प्रयोग किया जाता है

Styles Group



यह Document  के लिए पहले से बने हुए कुछ Styles होते है जिसका प्रयोग करके आप अपनी Document के Style  को बदल सकते हैं

Editing Group


यह Home Tab के अंतर्गत पाई जाने वाली Groups का अंतिम Group है जो Right Side मे पाए जाते है
इसमे निम्न कमांड बटन है 

Find

इस Option का प्रयोग  अपने डॉक्यूमेंट में किसी टेक्स्ट या नंबर को  ढूंढने  के लिए किया जाता है इस ऑप्शन को प्रयोग करने के लिए Cursor को अपने डॉक्यूमेंट की शुरुआत में रखें Find Option को click या Ctrl+F Press करे Find Dialog Box प्रदर्शित होगा
अब Find Box मे Find What Text box मे वह शब्द Type करे जिसे  ढूंढना है Enter Key Press करे या Find button को Click करते रहे

Replace

इस Option का प्रयोग  अपने डॉक्यूमेंट में किसी टेक्स्ट या नंबर को Replace करने  के लिए किया जाता है इस ऑप्शन को प्रयोग करने के लिए Cursor को अपने डॉक्यूमेंट की शुरुआत में रखें  Replace Option को click करे या Ctrl+H Press करे Replace Dialog Box प्रदर्शित होगा
अब Replace Box मे Find What Text box मे वह शब्द Type करे जिसे Replace करना है तथा Replace With Text box मे वह शब्द Type करे जिसके साथ Replace करना है अब Replace या Replace All Button को Click करे Replace button पर Click करने पर टेक्स्ट एक-एक करके रिप्लेस होगा लेकिन Replace  All करने से पूरे डॉक्यूमेंट मे Text एक बार में ही Replace हो जाएगा

Select

इस Option के द्वारा आप पूरे Document, Object  इत्यादि को Select कर सकते हो

MS Word के सभी Tabs को सीखें
HOME Tab              INSERT Tab
PAGE LAYOUT Tab   REFERENCE Tab
MAILINGS Tab          REVIEW Tab
VIEW Tab