MS Word Insert Tab in Hindi -MS Word में Insert Tab की संपूर्ण जानकारी

MS Word Insert Tab, Home Tab के बाद दूसरा Tab होता है इसमे कई उपयोगी आइटम जैसे Table, Word Art, Hyperlink, Symbol, Chart, Date&Time, Shapes, Header and Footer और बहुत कुछ होते है जिसे हम अपने Document मे Insert कर सकते है वास्तव मे यह Tab Users के लिए बहुत महत्वपूर्ण तथा आवश्यक Tab है

MS Word Insert Tab के सभी Groups
1) Pages
2) Tables
3) Illustration
4) Links
5) Header & Footer
6) Text 
7) Symbols

Pages Group

MS Word Insert Tab के इस Group के अंतर्गत निम्न Commands Button होते हैं
a) Cover Page
b) Blank Page
c) Page Break

Cover Page

 किस कमांड का प्रयोग करके अपने डॉक्यूमेंट के लिए पहले से बने Cover Template का उपयोग करके अपने डॉक्यूमेंट को और अधिक आकर्षक बना सकते हैं यह बिल्कुल बुक मे लगे कवर के समान होते है

Blank Page

इस Command के द्वारा आप अपने Document मे एक Blank Page Insert कर सकते है

Page Break

इस Command का Use करके आप जिस जगह पर Cursor रखेंगे वहीं से अगला पेज शुरू हो जाएगा

Tables Group

जब अपने डेटा को Rows व Columns मे दिखाने की आवश्यकता पड़ती है तब हमें टेबल बनाने पड़ते है MS Word 2007 हमें कई प्रकार से टेबल बनाने की सुविधा देता है जिसे हम आवश्यकता अनुसार Format कर सकते हैं या चाहे तो पहले से Design किए हुए AutoFormat Table को हम अपने Table मे Apply कर सकते है
इसमे निम्न विधि से Table बनाते है

Grid Table

Table बनाने के लिए Grid मे से रो और कॉलम को माउस से अवश्यकतानुसार Drag करके Click करे

Insert Table

Insert Table Option को Click करे Insert Table Dialog Box मे Columns और Rows की संख्या Enter करे 
Autofit Behaviour section मे निम्न option होते है
i) Fixed Column Width
 इसमें जितना नंबर एंटर करेंगे उसके आधार पर कॉलम की Width सेट हो जाती है
ii) Autofit to contents
Contents के आधार पर टेबल की Width कम या ज्यादा होती है
iii) Autofit to Window
Window के आधार पर टेबल की Width
Fit हो जाती है

Draw Table

इस विधि में हम स्वयं ही अपनी इच्छा अनुसार टेबल Draw कर सकते हैं

Excel Spreadsheet

यदि हम Excel के spreadsheet को अपने Document मे शामिल करना चाहते है तो इस option का प्रयोग करे
इसमे आप excel के सारे commands Button का भी use कर सकते है 

Quick Table

 इसमें पहले से Design किए हुए AutoFormat टेबल होते हैं जिसे Edit करके use किया जा सकता है

Illustration Groups

इस Group के अंतर्गत निम्न Command Button होते हैं
a) Picture
b) Clip Art
c) Shapes
d) SmartArt
e) Chart

Picture

अपने Document मे Picture Insert करने के लिए इस command का use करते है

Clip Art

जब आप इस option को Click करते है तो Window के Right Side Clip Art Taskpane प्रदर्शित होता है Search for के Text Box मे वह शब्द या keyword Type करे जिससे संबधित Clip Art चाहते है Go Button को क्लिक करते ही Clip Art प्रदर्शित होगा उस पर Double Click करे या Drag करके Clip Art को अपने Document मे Insert करे

Shapes

यह कमांड हमे अलग अलग प्रकार के Shapes अपने Document मे Insert करने की सुविधा देता है

Smart Art

Smart Art के द्वारा अपनी सूचनाओं या विचारो को Presentation के माध्यम से बडी आसानी व तेजी से प्रस्तुत किया जाता है इसके लिए दिए गए विभिन्न Layout मे से आवश्यकतानुसार किसी का भी चयन किया जा सकता है

Chart

यह कमांड हमे अपने Document मे Chart बनाने की सुविधा देता है जिससे हम Numeric Data को Graphical तरीके आसानी से प्रस्तुत कर सकते है और समझ सकते हैं

Link Groups

इस Group के अंतर्गत निम्न Command Button होते हैं
a) Hyperlink
b) Bookmark
c) Cross reference

Hyperlink

अपने डॉक्यूमेंट के किसी टेक्स्ट या इमेज को किसी अन्य Webpage या File से Link करने के लिए इस कमांड बटन का प्रयोग निम्न प्रकार से करते हैं
i) Text या Image को Select करें हाइपरलिंक बनाना है
ii) InsertTab को Click करे Link Groups के अन्तर्गत Hyperlink option को Click करे या Ctrl+K Press करें
iii) Insert Hyperlink Dialog Box प्रदर्शित होगा 
iv) Address के अन्तर्गत उस Webpage या File का URL Paste करे जिसे Text या Image से Link करना है
v) Ok पर Click करे

Bookmark

यदि आपका डॉक्यूमेंट बहुत बड़ा है और आप किसी पेज के विशेष भाग में जल्दी से पहुंचना चाहते हैं तो इसके के लिए Bookmark का प्रयोग निम्न प्रकार से करे
i) Insert Tab को Click करे Link Groups के अन्तर्गत Bookmark को Click करे Bookmark Dialog Box प्रदर्शित होगा
ii) Bookmark Dialog Box से Bookmark name Text Box मे वह शब्द टाइप करें
 जिसका आप लिंक बनाकर उस पेज के विशेष भाग तक पहुंचना चाहते है
iii) Add Button को Click करे
iv) Bookmark तक पहुंचने के लिए उस शब्द को Select करें और Go To Button पर Click करे

Cross reference

Cross reference के द्वारा आप एक Document के अन्य Parts जैसे Title,Chart or Graphic का Link बनाकर उस Parts में आसानी से जा सकते है

Header & Footer Group

Header या Footer कोई भी Text या Graphics होता है जो डॉक्यूमेंट के ऊपर एवं नीचे प्रिंट होता है

Header

Document के प्रत्येक Page के ऊपर कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जैसे Company Name, Logo, Date,Time, Page Number आदि को जोड़ने के लिए इस कमांड का प्रयोग निम्न प्रकार से करते हैं
i) InsertTab>Header&Footer के अन्तर्गत Header Command को Click करे
ii) Header के लिए 4 Format प्रदर्शित होते है
a) Blank
b) Blank(Three Column)
c) Alphabet
d) Annual
उपरोक्त चारो मे से किसी भी Format का उपयोग करके आप अपने Document हेतु Header बना सकते है साथ ही Header के लिए Predefined(पहले से निर्मित)Date,Time,Graphic को Header मे इंसर्ट कर सकते है

Footer

Footer भी Header के समान बनाया जाता है अंतर केवल इतना है कि Footer Document के प्रत्येक Page के नीचे बनता है

Page Number

अपने डॉक्यूमेंट में पेज नंबर Insert करने के लिए यह करें
a) InsertTab को Click करे Header&Footer Group के अन्तर्गत Page Number Command को Click करे
b) Click करते ही निम्न Options दिखाई देते है
Top of Page
Bottom of Page
Page Margins
Current Position
Format Page Numbers
Remove Page Numbers

Top of Page
Document के प्रत्येक Page के ऊपर
Page Number Insert करने के लिए इस Command का प्रयोग करते है
इसे Click करते ही Page Number के लिए 3 Format दिखाई देंगे
Plain Number 1- Left Side Page Number देने के लिए
Plain Number 2 - Center Page Number देने के लिए
Plain Number 3- Right Side Page Number देने के लिए
ये फॉर्मेट 

 Bottom of Page
यह Command Top of Page Command के समान ही है अंतर केवल इतना है कि इसमें पेज नंबर प्रत्येक पेज के नीचे Insert होता है

Page Margins
इस कमांड का प्रयोग के Page के ऊपर Left, Right Side में पेज नंबर देने तथा Page के नीचे Vertical रूप से Left ,Right Side में Page Number देने के लिए होता है

Current Position
इस कमांड button का प्रयोग जिस जगह पर आपका Cursor है वहीं पर पेज नंबर देने के लिए किया जाता है

Format Page Numbers
इस कमांड बटन में पेज नंबर के लिए अलग फॉर्मेट रहते हैं  
अपने डॉक्यूमेंट में पेज नंबर को Format करने के लिए यह करें
i) InsertTab को Click करे Header&Footer Group के अन्तर्गत Page Number Command को Click करे
ii) Format Page Numbers option पर Click करे
iii) Page Number Format Dialog Box खुलता है 
iv) Number Format के अंतर्गत किसी एक Format को चुने
v) Start at Spinner Box मे वह पेज नंबर डाले जहां से आप पेज नंबर की शुरुआत करना चाहते हैं
vi) Ok पर Click करे
Remove Page Numbers
अपने Document से Page Numbers को हटाने के लिए इस Option का प्रयोग करें

Text Groups

Text Box

Document मे कही पर भी जैसे Chart या कोई Graphic मे Text Box जोड़ कर उसमे Text Enter कर सकते हैं

Quick Parts

 इसका प्रयोग करके आप ऐसे Contents की लाइब्रेरी बना कर रख सकते हैं जिसका आप बार-बार Use करते हैं
इसके अंतर्गत निम्न Options होते है
I) Auto Text
II) Document Property
III) Field

I) Auto Text
Auto Text के अंतर्गत आप ऐसे text,Sentence, Paragraph जिसकी जरूरत आपको बार-बार पड़ती है उसे Autotext में बना कर रख सकते हैं जिससे आपको बार-बार टाइप करना नहीं पड़ेगा
 II) Document Property
इस Option पर Click करते ही Right side मे एक Drop down List खुल जाती है मान लीजिए हमने लिस्ट में से Company Address पर क्लिक करके हमने कंपनी का Address लिखकर उसे Save कर दिया है अगली बार जब हमें Company Address लिखने की जरूरत पड़ेगी तब हमें उससे पुन: टाइप नहीं करना पड़ेगा अपितु यह Address हमे उसी स्थान पर मिल जायेगा जिसे हम अपने Document मे Insert कर लेंगे और हमारा समय भी बच जाएगा
III) Field 
जब हम Document बनाते है तो हमें कई ऐसी जानकारी जैसे Author Name, File Name, File Size,Title आदि की बार बार जरूरत पड़ती है इन जानकारियों को हम Field Option के द्वारा आसानी से अपने डॉक्यूमेंट में Insert कर सकते हैं
iv) Building Blocks Organizer

Word Art

Word Art किसी भी टेक्स्ट को अलग Style या Pattern मे प्रदर्शित करता है जिससे वह आकर्षक दिखाई देता है  
 किसी टेक्स्ट में वर्ड Art Apply करने के लिए यह करे
i) Text को Select करे
ii) Insert Tab को Click करे Text Group के अन्तर्गत Word Art Command को Click करे
iii) Word Art Gallary से मनचाहा Style को चुने Ok पर Click करे
iv) अब Edit WordArt Text Dialog Box आवश्यकतानुसार Font,Font Size, Font Style को चुने तथा Ok पर Click करे
v) अब आपके Text का Style बदल जाएगा

Drop Cap

Drop Cap का प्रयोग किसी Paragraph के शुरु के Sentence के पहले Word के पहले Letter को Capital Letter मे लिखने के लिए किया जाता है जो आपके Paragraph को एक नया Look देता है
Drop Cap का प्रयोग निम्न प्रकार से करे
i) उस Letter को Select करे जिसके लिए Drop Cap Insert करना है
ii) InsertTab को Click करे Text Group के अन्तर्गत Drop Cap Command को Click करे
iii) Paragraph के अंदर Drop Cap लगाने के लिए Dropped Option को Select करे
iv) Paragraph के बाहर Drop Cap लगाने के लिए In margin Option को Select करे
v) Drop Cap हटाने के लिए None Option को Click करे

Signature Line

जैसे किसी File या Letter के अंत मे हम Signature करते है यही कार्य करने के लिए MS Word मे Signature Line Command का Use करते है
इस Command के द्वारा आप अपने डॉक्यूमेंट पेज के नीचे सिग्नेचर लाइन Insert कर सकते हैं इसके नीचे हस्ताक्षरकर्ता का नाम, उसका पद, Email Id आता है इसके ऊपर हस्ताक्षरकर्ता अपना Digital Signature कर सकता है

Date & Time

अपने Document मे Current Date व Time Insert करने के लिए इस Command का यूज किया जाता है इसमे Date हेतु कई Format होते है

Object

यदि हम अपने डॉक्यूमेंट में अन्य Object जैसे Spreadsheet, Chats, Presentation का Slides, अन्य Word Document Insert करना चाहते हैं तो Object Command का प्रयोग निम्न प्रकार से करें
i) InsertTab को Click करे Text Group के अन्तर्गत Object Command को Click करे
ii) Object Dialog Box प्रदर्शित होगा
iii) Object type के अंतर्गत उस ऑब्जेक्ट को Select करे जिसे आप अपने डॉक्यूमेंट में इंसर्ट करना चाहते हैं
iv) Ok पर Click करे

Symbols Group

 इसमे निम्न कमांड बटन होते हैं

Equation

इसका प्रयोग आप अपने Document में Maths या Science से संबंधित Equation या Formula Insert करने के लिए कर सकते है

Symbol

अपने Document मे Symbol Insert करने हेतु इस Command का प्रयोग करे इस पर Click करते ही आपको Symbols का Sets प्रदर्शित होगा 

MS Word के सभी Tabs को सीखें
HOME Tab              INSERT Tab
PAGE LAYOUT Tab   REFERENCE Tab
MAILINGS Tab          REVIEW Tab
VIEW Tab