What is Cloud Storage in Hindi? – क्लाउड स्टोरेज क्या है? 

Cloud storage, एक ऐसा तरीका है जिसमें आप data को अपने computer के hard drive के बजाए Internet पर सुरक्षित करते हैं। 

इसमे फाइलों को दूरस्थ सर्वरों पर सुरक्षित किया जाता है जिसे आप कहीं से भी इंटरनेट का उपयोग करके एक्सेस कर सकते हैं।

Google Drive, Dropbox, और OneDrive जैसी कंपनियां cloud storage की services देती है। यह आपकी फाइल को सुरक्षित बनाए रखने में, आसानी से शेयर करने में और किसी भी devices से एक्सेस करने में मदद करता है।
 
Cloud storage, आपके data का बैकअप भी रखता है और उसे सुरक्षा भी प्रदान करता है। अतः यदि आपकी devices खराब या खो जाएं तो भी आपको अपने फाइलों के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है।  

photos, documents, videos, और अन्य महत्वपूर्ण data को सुरक्षित online space में संग्रहित करने के लिए इसका व्यापक इस्तेमाल किया जाता है।

Meaning of Cloud Storage in Hindi - क्लाउड स्टोरेज का क्या अर्थ है?

Cloud storage का मतलब एक ऐसी service है जो आपको अपना डेटा इंटरनेट पर सुरक्षित रखने, संभालने और इस्तेमाल करने की सुविधा देती है।

आपकी files, विशेष ऑनलाइन कंप्यूटर में रखी जाती है जो सर्वर कहलाता है। यह सुरक्षित, लचीला और अतिरिक्त हार्डवेयर खरीदने की बजाय सस्ता है। 

आप अपनी files का बैकअप ले सकते है, शेयर कर सकतें है और इंटरनेट कनेक्शन का उपयोग करके उसे कहीं से भी खोल सकते हैं।

Google Drive, Dropbox, और iCloud लोकप्रिय cloud storage services है । यह आपको आपकी data का आसान access देते हैं और उसे खोने से बचाते हैं।

Types of Cloud Storage – क्लाउड स्टोरेज के प्रकार  

Cloud Storage के निम्न प्रकार होते हैं।

Public Cloud Storage 

Public cloud storage, एक service है जिसे अन्य कंपनियों द्वारा दिया जाता है। इसमे आपका data इन्टरनेट का उपयोग करके shared servers सुरक्षित किया जाता है। यह सस्ता, आसानी से बढ़ने वाला है और इसे अन्य कंपनियां द्वारा मैनेज किया जाता है। 

यह उन लोगों और व्यवसायों के लिए अच्छा है जो बिना हार्डवेयर खरीदे storage चाहते हैं। Google Drive और Dropbox इसके उदाहरण है। 

आप कितना उपयोग करते हैं उसके आधार पर आपको भुगतान करना होता है। यह प्रयोग करने में आसान है और इसे अतिरिक्त ध्यान रखने की जरूरत नहीं। 

क्योंकि सर्वर साझा किए जाते हैं, इसलिए मजबूत एन्क्रिप्शन और पासवर्ड सुरक्षा बहुत जरूरी है।

Private Cloud Storage 

Private cloud storage केवल एक संगठन के लिए है। यह बेहतर सुरक्षा और नियंत्रण देता है। यह कंपनी के अंदर हो सकता है या अन्य  service provider संभाला जाता है।
इसमें servers का share नहीं किया जाता इसलिए data निजी बना रहता है। यह banks, hospitals, और अन्य स्थानो के लिए उपयोगी है, जहां निजी या महत्वपूर्ण सूचना के साथ कार्य करने की जरूरत होती है।

 यह public storage, से ज्यादा महंगा होता है परंतु यह तेज होता है और कंपनी की जरूरत के आधार पर उसे बदला जा सकता है।

Hybrid Cloud Storage 

Hybrid cloud storage में public और private दोनों storage का उपयोग एक साथ  किया जाता है। कंपनियां जरूरत के आधार पर अपने data को दोनों के बीच ले जा सकते हैं। 

उदाहरण के लिए महत्वपूर्ण डाटा को पब्लिक private storage पर रख सकते हैं और public storage का उपयोग backups कर सकते हैं।

या पैसे बचाता है बेहतर गति प्रदान करता है और सिस्टम में समस्या होने के दौरान मदद करता है। यह flexible है और कई कंपनियों के लिए उपयोगी है। 

Community Cloud Storage  

Community cloud storage को सामान जरूरत वाले संगठनों के समूहों द्वारा उपयोग किया जाता है। उदाहरण के लिए hospitals या government offices जिनकी नियम समान होते हैं इसे शेयर कर सकते हैं।

इसे teamwork के लिए बनाया गया है और public cloud की अपेक्षा सुरक्षित है। इसे एक member या एक service provider द्वारा मैनेज किया जाता है।

इसकी लागत और कार्य को उपयोग करने वाले लोगों के बीच जाते हैं इसलिए यह private cloud की तुलना मे सस्ता है और public cloud की तुलना में सुरक्षित है। 

Advantages of Cloud Storage – क्लाउड स्टोरेज के फायदे

Cloud Storage के निम्न फायदे हैं
1) आपको महंगे हार्डवेयर खरीदने की जरूरत नहीं है। 

2) आपको उतना ही भुगतान करना है जितना आप प्रयोग करते हैं। 

3) आप ज्यादा या कम storage space तुरंत प्राप्त कर सकते हैं जब आपको उसकी जरूरत होती है।

4) आप इंटरनेट का उपयोग करके अपनी फाइल को कहीं से भी खोल सकते हैं।

5) आपकी फाइल को मजबूत सुरक्षा के द्वारा प्रोटेक्ट किया जाता है।

6) भले ही आपका कंप्यूटर ख़राब हो जाए तब भी आपकी files cloud में सुरक्षित रहती है।

7) कई लोग एक समय में एक ही फाइल के साथ कार्य कर सकते हैं।

8) cloud company, स्वचालित रूप से सब कुछ अपडेट कर देते है।

Disadvantages of Cloud Storage – क्लाउड स्टोरेज के नुकसान

Cloud Storage के निम्न नुकसान है
1) आपको अपनी files को access करने के लिए इंटरनेट की जरूरत होती है।

2) data के hack होने का जोखिम बना रहता है।

3) आपका data अन्य के servers पर store किया जाता है। 

4) आपको monthly या yearly fees भुगतान करने की जरूरत होती है।

5) यदि provider कुछ समस्याओं का सामना करता है तो आपका data भी खो सकता है। 

6) यदि आपका इंटरनेट कमजोर है तो बड़ी फाइलों को access करने का कार्य धीमा हो सकता है।

7)आपका व्यक्तिगत data, third party के हाथ में रहता है।

Example of Cloud Storage in Hindi - क्लाउड स्टोरेज के उदाहरण 

1. Google Drive  
2. OneDrive   
3. Dropbox  
4. Amazon Drive   
5. iCloud

Security in Cloud Storage – क्लाउड स्टोरेज की सुरक्षा  

Cloud storage, आपकी डाटा को सुरक्षित रखने के लिए security methods का उपयोग करता है। यह आपकी files को encrypts करता है। इसका मतलब है आपकी फाइलों को एक code में बदल दिया जाता है ताकि केवल सही व्यक्ति उसे खोल सके।

Access control यह सुनिश्चित करता है कि केवल अनुमति प्राप्त व्यक्ति ही फाइलों को देख या खोल सकते हैं।

कई services multi-factor authentication का उपयोग ज्यादा सुरक्षा को जोड़ने के लिए करते हैं। आपकी files, को खोने से बचने के लिए उसे विभिन्न स्थानों में बैकअप किया जाता है। 

किसी समस्या को ढूंढने और उसे ठीक करने के लिए अक्सर Security check की जाती है।

Difference between Cloud Storage and Hard disk क्लाउड और हार्ड डिस्क  में अंतर  


1) Cloud storage
इसमें data को ऑनलाइन, या दूरस्थ सर्वरों में संग्रहित किया जाता है।
Hard disk
इसमें data को स्थानीय रूप से आपके device पर संग्रहीत किया जाता है। 

2) Cloud storage:
इसे इंटरनेट के साथ किसी भी डिवाइस से एक्सेस कर सकते हैं।
Hard disk
इसे उसी डिवाइस से एक्सेस किया जा सकता है जो उससे जुड़ा है।

3) Cloud storage
 स्वचालित रूप से डेटा का ऑनलाइन बैकअप लेता है। 
Hard disk
manual backup या external storage की जरूरत होती है।

4) Cloud storage
 data को encrypt किया जाता है परंतु इसमें ऑनलाइन जोखिम हो सकते हैं।
Hard disk:
data, physical होते है परंतु आसानी से चोरी या खराब हो सकते हैं।

5) Cloud storage
इसमें आपको monthly या yearly fees देने होते हैं।  
Hard disk
इसकी लागत एक बार है, लेकिन इसे अपग्रेड करने की आवश्यकता हो सकती है।

6) Cloud storage
यह जरुरत के अनुसार बढ़ या घट सकता है।
Hard disk
device के physical space सीमित होते है।

7) Cloud storage
इंटरनेट कनेक्शन के आधार पर इसकी गति निर्भर करती है।
Hard disk
डिवाइस के हार्डवेयर के आधार पर इसकी गति निर्भर करती है।