Applications of Cloud computing in Hindi - क्लाउड कम्प्यूटिंग के अनुप्रयोग 

Cloud computing के निम्न Application हैं।

Data Storage and Backup  

Cloud आपके data जैसे documents, photos, और videos को store करने के लिए सुरक्षित स्थान देता है। 

आपको hard drives या memory cards खरीदने की जरूरत नहीं है। यदि आपको device, क्षतिग्रस्त या खो जाए तो भी आपकी फाइले cloud में सुरक्षित रहती है। 
/b>
आप internet का उपयोग करके उसे कहीं से भी प्राप्त कर सकते हैं।

Cloud Email   

Gmail और Outlook जैसे Emails कार्य करने के लिए cloud का उपयोग करते हैं। आपका emails को ऑनलाइन सुरक्षित किया जाता है। अतः आप इसे अपने phone, computer, या tablet से खोल सकते है।

आपको इसे अपने डिवाइस पर सुरक्षित रखने के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है। यह कार्य cloud आपके लिए कर देता है।Cloud आपके inbox को spam और viruses से भी बचाता है।

Cloud database  

Cloud, companies और websites को बड़ी मात्रा में डाटा संग्रहित करने के लिए मदद करता है। यह Database-as-a-Service (DBaaS) कहलाता है। 
यह सस्ता, तेज और अपने स्वयं के computer servers का उपयोग करने की तुलना में सरल है। यह updates और backups को खुद ही संभालता है।

Cloud based testing  

Developers, cloud का उपयोग apps को बनाने, टेस्ट करने और उसे चलाने के लिए करते हैं। इसके लिए उन्हें महंगे कंप्यूटर या टूल्स की जरूरत नहीं है। 

अपने कार्यों को करने के लिए Cloud, developer को जरूरत की software और power देता है। यह teams को भी एक साथ विभिन्न स्थानों से कार्य करने में मदद करता है।

Data analysis  

Cloud, businesses को बड़ी मात्रा में डाटा इकट्ठा करने और उसका अध्ययन करने में मदद करता है। 

उदाहरण के लिए online shopping sites यह अध्ययन कर सकते हैं कि ग्राहक क्या पसंद करते हैं और क्या खरीदते हैं। यह उनके products और services को और भी बेहतर बनाने में मदद करते है। 

Recovery system 

यदि आपका system, crash हो जाए या data गलती से delete हो जाए तब cloud उसे restore करने की सुविधा देता है। आपकी जरूरी files और apps को अलग-अलग cloud जगहों पर सुरक्षित रखा जाता है।

Cloud desktops  

cloud का उपयोग करने के द्वारा आपके desktop (computer screen और files) को किसी भी device से खोला जा सकता है। 

यह बिल्कुल उसी तरह से है जैसे आप अपने ऑफिस कंप्यूटर को घर से उपयोग कर रहे हैं। यह दूरस्थ कर्मचारियों और कंपनियों के लिए बहुत उपयोगी है। 

Content Delivery Networks (CDNs)  

Cloud, नजदीकी server से videos, images, या websites भेजने के लिए CDNs का उपयोग करता है। इससे लोडिंग तेज और सुचारू रूप से होता है।

विभिन्न देश के लोगों को videos देखने या blog पढ़ने के लिए यह लाभदायक है।

Cloud-based commerce 

Online shops जैसे Amazon या Flipkart, cloud का उपयोग product lists, customer orders, और payments को manage करने के लिए करते हैं।

Cloud, उस समय भी मदद करता है जब sales के दौरान बहुत सारे लोग site को एक ही समय में visit करते है।

Healthcare Services  

Doctors और hospitals reports, scans, और prescriptions को cloud पर सुरक्षित करते हैं। Patients, अपने health data को ऑनलाइन जांच कर सकते हैं। 

Education platforms  

Google Classroom और BYJU'S जैसे Online learning platforms, cloud का उपयोग करते हैं।Teachers notes, videos, और exams paper, को cloud पर upload करते है। Students कहीं से भी और किसी भी समय study कर सकते हैं।

Social Networking  

Facebook, WhatsApp, और Instagram जैसे app,cloud का उपयोग messages, photos, videos, और user profiles को सुरक्षित करने के लिए करते हैं।

Cloud, क्लाउड का उपयोग करने से यह ऐप बहुत तेजी से कार्य करता हैं जिससे लाखों users एक समय में इन apps का उपयोग कर पाते हैं।

Video cloud

Cloud Netflix, YouTube और Spotify, को movies, shows, और songs को play करने, दिखाने में मदद करता है। 

यह आपके इंटरनेट की गति के आधार पर video की quality को बदलने की सुविधा देता है। यह कंटेंट को यूजर के करीब रखता है ताकि उसे तेजी से load कर सके।

Internet of Things (IoT)  

smart TVs, smart bulbs, और smartwatches जैसे devices, cloud का उपयोग data को साझा करने और इकट्ठा करने में करते हैं। 

Cloud, devices को एक दूसरे के साथ connect होने और कार्य करने में मदद करता है। उदाहरण के लिए यह स्वयं ही lights को off कर देता है जब रूम में कोई नहीं होते।

Team cloud tools  

 Google Meet, Zoom, और Microsoft Teams जैसे app, cloud का उपयोग करते हैं ताकि teams, विभिन्न शहरों से एक साथ कार्य कर सके।