C++ क्या है उसके History, Features, Uses, Advantages और Disadvantages 

What is C++ in Hindi - C++ क्या है

C++ सबसे अधिक Use कि जानें वाली लोकप्रिय, High-level और Object-oriented programming language है इसका उपयोग System software से लेकर Games और Web applications तक Software की एक विस्तृत श्रृंखला विकसित करने के लिए किया जाता है
यह C programming language का एक Extension या Superset  है और इसमें अतिरिक्त Features जैसे object-oriented programming (Oops) शामिल है

C++ में Developers, Classes और Objects, जोकि Oops का fundamental concepts है, का Use करके Code लिखते है  

कुल मिलाकर C++ एक शक्तिशाली और सार्वभौमिक programming language है जो लचीलापन के साथ Low-level programming की क्षमता और High-level languages की Structure को मिलाता है 

History of C++ in Hindi - C++ के इतिहास


C++ के पास एक दिलचस्प history है जिसकी शुरुआत 1970s दशक के अन्त से हुई है

C++, BjarneStroustrup के द्वारा विकसित किया गया जो, एक Danish computer scientist थे

C++ को शुरू में "C with Classes." के नाम से जाना जाता था क्योंकि यह C programming language, से विकसित हुआ था जो कि पहले से व्यापक रूप से Use किया जाता था 
C++ का निर्माण करने का मुख्य उद्देश C में Object-oriented programming (Oops) के गुणों को Add करना था ताकि वह Software development के लिए ज्यादा Versatile और Powerful बन सके
 
सन 1983, मे "C++" नाम पर officially मुहर लग गया जो language के incremental nature को represent करता है C के साथ "++" symbol का जुड़ना यह सूचित करता है कि C मेंज्यादा वृद्धि हुई है

सन 1985 में AT&T Bell Laboratories ने C++ का पहला version बनाया जो Businesses के उपयोग के लिए था
पूरे 1980s और 1990s, के दशक मे C++ ने अपनी मजबूती, क्षमता और Oops के concepts जैसे Classes, inheritance, Polymorphism, और Encapsulation को support करने के कारण लोकप्रियता हासिल की

अतः C++, System programming, Application development, और Game development के लिए बहुत प्रसिद्ध,और व्यापक Use होने वाला language बन गया
 
1998 मे C++ के लिए एक बड़ी घटना यह हुई कि एक नियमों का Set बनाया गया जिसे ANSI/ISO C++ standard कहा जाता है साथ ही उसे C++98 के नाम से भी जाना जाता है

ये Rules C++ programmers के लिए एक Guidlines books के समान था 
जिसने यह सुनिशित किया कि यदि Programmers इन rules का अनुसरण करते है तब उनके C++ code विभिन्न प्रकार के Computers और विभिन्न प्रकार के Softwares अर्थात Compilers के साथ कार्य करेंगे 

पिछले कुछ वर्षो मे C++ लगातर New standards और features के साथ विकसित हुआ है 2012 में C++11, release हुआ जिसमे Modern features जैसे lambda expressions, auto keyword और smart pointers शामिल थे जिसके कारण उत्पादकता और Code readability में वृध्दि हुई को लाया गया

बाद मे standards जैसे C++14, C++17, और C++20 को language में और अधिक सुधार और वृद्धि के साथ लाया गया 

Features of C++ in Hindi - C++ के गुण

C++ programming language, के निम्न Features होते है 

1) Simple(सरल)
C++ के Programs को छोटे छोटे भागो में अर्थात logical units में तोड़ा जा सकता है जिससे इसे समझना और लिखना  आसान होता है इसके Syntax भी सरल होते है 

2) Object -Oriented Programming
C++ एक Object -Oriented Programming language है यह C से विभिन्न जो एक Procedure oriented programming language है
अतः C++ का Object -Oriented Programming होना उसका सबसे महत्त्वपूर्ण गुण है

3) Portable(पोर्टेबल)
C++ code विभिन्न plateform में बिना modification के compile और run हो सकता है जो इसे portable बनाता है

4) Management of memory(मेमोरी का प्रबंधन)
C++, अपने Programmers को Pointer और Dynamic memory allocation जैसे features का Use करके कुशलतापूर्वक memory को manage करने की अनुमति देता हैं 

C++ मे new, delete जैसे Operators का Use run time में memory को allocate तथा deallocate करने के लिए किया जाता है जो memory space को बचाने और program की क्षमता को सुधारने के लिए मदद करता है

5) Low-level Access(निम्न स्तरीय पहुंच)
C++ System resources को सीधे ही low-level access प्रदान करता है जिससे programmers को सीधे ही जरूरत के आधार पर Hardware के साथ Interact करने की अनुमति मिल जाती है

6) Rich Library(ज्यादा लायब्रेरी)
C++ बहुत सारे पुर्वनिर्मित functions और Data structure प्रदान करता है जिससे Applications का विकास तेज हो जाता है 

7) Rapid Execution(तेज क्रियान्वयन)
C++ अपने तेज Execution speed के कारण जाना जाता हैं जो जटिल Applications के प्रदर्शन के लिए उपयुक्त है 

8) Mid level/Intermediate programming language(मध्यवर्ती लैंग्वेज)
C++ दोनो Low level programming language और High level programming language को शामिल करता है इसलिए यह Mid level/Intermediate programming language के नाम से जाना जाता है अतः C++ मे दोनों के गुणों को समाहित किया गया है

9) Pointer(प्वाइंटर)
C++, अपने Programmers को Pointer के features को प्रदान करता है जिसका Use हम Memory, Array, Structure और Function आदि मे कर सकते हैं 

हम pointer का use करके सीधे ही memory के साथ Interact कर सकते हैं 

10) Error detection is easy(त्रुटि ढूढना आसान)
C++ Programs को maintain करना आसान है क्योंकि Errors को आसानी से खोजा और ठीक किया जा सकता है
यह आपके program में Error को handle करने के लिए Error handling नामक एक features भी प्रदान करता है

Advantages of C++ in Hindi  

C++ के निम्न फायदे है
1) Versatile (अनेक गुणोंयुक्त)
C++ एक Versatile programming language है जिसका Use System-level software से High-performance applications और Games तक Applications की एक विस्तृत श्रृंखला विकसित करने में किया जाता है

2)Object-Oriented Programming 
C++ object-oriented programming (Oops) के Concept जैसे Classes, Inheritance, Polymorphism और Encapsulation को support करते है जो Code को संगठित और पुन: उपयोग करने में मदद करते है जिससे Software design में सुधार होता है
 
3) Standard Library
C++, rich standard library के साथ आता है जिसमे कई In-built (पुर्वनिर्मित) functions और data structures होते है जिससे Programmar, अतिरिक्त Code लिखने मे लगने वाले समय और 
श्रम से बच जाते है

4) Compatible (अनुकूल)
C++ code को आसानी से अन्य language जैसे C में लिखे Code के साथ Combine कर सकते हैं

यह Developers को बिना गड़बड़ी के पहले से लिखे Code को Use करने और उसे नए Code के साथ Mix करने सुविधा मिल जाती है

7) Extensible(विस्तार के योग्य):
 C++ के code विभिन्न platforms, जैसे Windows, macOS, Linux और embedded systems में Compile और run हो सकते है

8) Scalability(मापनीयता)
C++, scalable है जिससे इसका Use छोटे और बड़े पैमाने के Applications बनाने के लिए किए जाते रहे साथ ही C++ कम और ज्यादा मात्रा मे Data को run कर सकता है
 
9) Community support
C++ के पास एक बड़ा Community support है जो अपना Support Online Course और Lectures के द्वारा देते है ये Unpaid यह Paid होते है

10) System Programming(सिस्टम प्रोग्रामिंग)
C++, System programming कार्यों जैसे Operating systems को develop करने, Device drivers, Embedded software और Low-level system utilities के लिए अच्छी तरह अनुकूल है इसमें low-level और Hardware को Access करने की क्षमताएं होती है

Disadvantages of C++ in Hindi

1) Difficulties (कठिनता)
C++ के कई features और उनके syntax rules जटिल है जो इसे सीखने में और प्रभावशाली तरीके से Use करने में कठिन बना देता है  

इससे विकास में अधिक समय लग जाता है और Debugging का कार्य कठिन हो जाता है

2) Pointer problems(प्वाइंटर समस्याएं)
C++ में अन्य topics की अपेक्षा
Pointer की समस्या सबसे बड़ी समस्या है क्योंकि एक Unauthorizrd pointer System के असफल और बंद होने का कारण बन सकता है और Pointer संबन्धित समस्या को आसानी से पहचाना नहीं जा सकता

3)No garbage collection
कुछ आधुनिक languages से अलग C++ Garbage collection की सुविधा नहीं है जिसके कारण developers को स्पष्ट रूप से Memory को manage करने की आवश्यकता होती है

4) Platform Dependence(प्लेटफार्म निर्भरता) 
C++ programs, Platform पर निर्भर रहते है अर्थात ये विभिन्न Operating systems में बिना Modification के एक ही तरीके से कार्य नहीं करते 

5) Error-prone (दोषपूर्ण)
C++, में निम्न स्तर पर memory और Hardware को Access करने से Programming errors और bugs की समस्याए बढ़ जाती है

6) Confined Libraries(सीमित libraries)
 नए languages, की तुलना में C++ के पास निश्चित कार्यों के लिए सीमित libraries और frameworks उपस्थित है जिससे Developers को ज्यादा code लिखने की जरुरत होती है

7) Debugging Challenges(डिबगिंग चुनौती)
C++  के Code को Debug करना चुनौतीभरा हो सकता है विशेषकर जब आप Memory संबन्धित समस्या और जटिल Program logic के साथ कार्य कर रहे होते हैं

8) Confined array(सीमित अरे)
C++ में Array की समस्या एक बड़ी समस्या है क्योंकि Developers को Code Intialization के दौरान पहले से ही Array की Size define करनी होती है जिसे एक बार फिक्स्ड आकार के साथ define करने के बाद उसे Modify नही कर सकते जिससे प्रोग्रामर Memory की size को बढ़ा या घटा नही सकता

Applications/Uses of C++ in Hindi

C++ Programming language कर उसे व्यापक रूप से निम्न कार्यों के लिए होता है 
1) Operating systems
 C++ का Use करके Programmers महत्त्वपूर्ण Software जैसे Operating systems, device drivers, firmware और  Utilities बना सकते है 
ये Softwares ही Computer को manage और maintain करते है 

C++ इन चीजों के लिए अच्छा है क्योंकि C++ सीधे ही Hardware से Interact यह बताने के लिए करता है कि उसे Memory, Storage और Power को प्रभावशाली तरीके से कैसे Use करना है  

2) Game Development
Gaming industry में, C++ लोकप्रिय है क्योंकि यह तेज, कुशल, और graphics libraries जैसे OpenGL and DirectX के साथ अच्छे से कार्य करता है

Game engines जैसे Unreal Engine और Unity को C++ का Use करके बनाया जाता है क्योंकि यह जटिल graphics को handle करता है और games को सुचारू रूप से run करता है
 
3) Application Software 
C++ को Application software जैसे Desktop apps, productivity tools (जैसे word processors और spreadsheets), multimedia software और engineering applications आदि बनाने के लिए किया Use किया जाता है
यह जटिल कार्यों को Handle करने के लिए कुशल और दक्ष है  

4) High-Performance Computing (HPC)
C++ कर Use व्यापक रूप से High-Performance Computing tasks जैसे scientific calculations, simulations, और बड़ी मात्रा में Data को analyze करने के लिए किया जाता है

5) GUI based application
C++ का Use GUI आधारित Applications जिसे हम नियमित रूप से उपयोग में लाते है, बनाने के लिए किया जाता है

अधिकांश GUI Applications जैसे Adobe, Photoshop, Illustrator, Adove premier आदि C++ का Use करके ही बनाया जाता है

6) Web Browsers
जो भी Web browser आप देखते या Use करते है उसे बनाने मे C++ Language का ही योगदान है 
Windows से लेकर Mac तक प्रत्येक Web browser C++ को उसके मुख्य Components के रूप में Use करते है 

7) Database Software
C++ का Use DBMS (Database management system), Database Engine जैसे MySql, Redis, Postgres ,Oracle आदि बनाने में किया जाता है

साथ ही C++ का Use Data Store करने, प्राप्त करने और Process करने के लिए Backend infrastructure बनाने के लिए किया जाता है

8) Computer Network
C++ अपने तेज execution Speed के नाम से जाना जाता है
अतः ऐसे तीव्र Programming language की जरुरत Computer Networking में routers और switches के विकास प्रक्रिया मे होती है 

Difference between C and C++ In Hindi
.

 Related Posts

> Basic structure of C++ Program 

> C++ में Tokens क्या है? और उसके प्रकार

> C++ Variables क्या है?, उसके प्रकार, उसे कैसे Declare, Define करते हैं

> C++ में Constants क्या है? उसके प्रकारों की संपूर्ण जानकारी

> C++ में Basic Input और Output (cin,cout,cerr) की जानकारी

> Data type in C++ की संपूर्ण जानकारी 

> C+ में Operators और उसके प्रकार जानें Practical सहित 

> C++ में Conditional और उसके प्रकारों को जानें Practical सहित 

> C++ में Looping statements और उसके प्रकार Practical सहित 

> C++ में Jump Statements और उसके प्रकारों की संपूर्ण जानकारी Practical सहित

> C++ में Array क्या है? और उसके प्रकारों की जानकारी Practical सहित

> C++ में Function क्या है उसके प्रकार, उपयोग प्रोग्राम सहित 

> C++ में Structure क्या है Practical सहित

> OOPs Concepts in C++ in Hindi- C++ में OOPs के बारे में

> Oops के फायदे और नुकसान की जानकारी 

> OOP और POP के बीच अंतर 

> C++ में Class और Object की सम्पूर्ण जनकारी

> C++ में Array of Objects क्या है? 

> C++ में Pointers, Pointer to an objects, Pointer to an Array की संपूर्ण जानकारी हिंदी में।

C++ में Passing objects क्या है

> C++ में Reference और Type Casting की संपूर्ण जानकारी

> C++ में Access specifier की संपूर्ण जानकारी 

> C++ में Static Data Members और Member Functions के बारे में Practical सहित 

> C++ में Memory allocation और Memory management operators (new और delete) Practical सहित 

> Friend Function in C++ in Hindi 

> Friend Class in C++ in Hindi Practical सहित 

> Inline function in C++ in Hindi 

> Function Overloading in C++ in Hindi Practical सहित 

> Operator Overloading in C++ in Hindi Practical सहित 

> C++ में Constructor क्या है और उसके प्रकारों की संपूर्ण जानकारी

> C++ में Destructor क्या है ?उसकी संपूर्ण जानकारी

> C++ मे Inheritance क्या है उसके प्रकारों को जानें प्रोग्राम सहित

> C++ में Polymorphism क्या है? और उसके प्रकारों को जानें

> C++ में Virtual function की संपूर्ण जानकारी

> C++ में File handling की संपूर्ण जानकारी 

> C++ में Exception handling  की संपूर्ण जानकारी