Differences between DBMS and File System in Hindi

DBMS File System
Data को Tables में Rows और Columns के साथ संग्रहित किया जाता है।Data को Files और Folders में संग्रहित किया जाता है।
Data को Queries का उपयोग करके प्राप्त किया जा सकता है।Data को प्राप्त करने के लिए File को Open किया जाता है।
Data सही रहे और कुछ निश्चित नियमों का पालन होता है।Data सही है या नहीं इसकी जांच के लिए कोई Built-in tool नहीं।
Duplicate data को कम करता है।अक्सर Duplicate data पाया जाता है।
कई Users को एक साथ Data उपयोग की अनुमति देता है।एक से अधिक Users के बीच टकराव हो सकता है।
Data को कई Tools के द्वारा Access किया जाता है।Data को File manager द्वारा Access किया जाता है।
मजबूत Backup और Recovery options प्रदान करता है।Backup और Recovery को अलग से Manage करना पड़ता है।
Data को कौन Access कर रहा है यह नियंत्रित करता है।कम नियंत्रण के साथ Data को सुरक्षित करता है।
बढ़ते Data को आसानी से Manage कर सकता है।बड़ी मात्रा के Data को संभालने में संघर्ष होता है।
SQL के द्वारा Complex searches को Support करता है।Basic searches को Support करता है।
Integer, String, Date आदि को Support करता है।text, image आदि को ही Support करता है।
Data प्राप्त करने के लिए Indexing का Use करता है।Basic indexing का Use करता है।
Data को Manage और Manipulate करने के लिए Design किया गया है।Files को Store और Manage करने के लिए Design किया गया है।
Access control, Encryption, Authentication जैसे Security features होते हैं।Operating system की Security पर निर्भर करता है।
कई Users को Data access तथा Share करने की अनुमति देता है।इस कार्य के लिए Restrictive हो सकता है।
Normalization को Support करता है।Normalization को Support नहीं करता है।
Data को Manage करने के लिए Automatic tools होते हैं।सभी कार्य Manual करने पड़ते हैं।
  

File System क्या है?

  • File System का उपयोग data को storage devices जैसे hard drives या USB drives पर manage और organize करने के लिए किया जाता है। 
  • यह data को files या folders के रूप में संग्रहित करता है। यह फाइलों को सुरक्षित करने प्राप्त करने और मिटाने में मदद करता है। 
  • हालांकि यह सरल है और इसके पास, data को विश्लेषित करने के लिए कोई advanced features जैसे multi-user access, data security, या tools नही है।

DBMS क्या है?

  • DBMS (Database Management System) एक software है जिसका उपयोग data को databases में संग्रहित प्रबंधित और संगठित करने के लिए किया जाता है। 
  • यह users को आसनी से data, जोड़ने, अपडेट करने, हटाने और प्राप्त करने की सुविधा देता है।
  • यह एक ही समय में कई users को data access करने की सुविधा देता है। 
  • DBMS, businesses के लिए बड़ी मात्रा में data जैसे customer details या sales records को तेजी से और सही परिणाम के साथ manage करने के लिए सुरक्षित और उपयोगी है।


File System या DBMS कौन सा अच्छा है?

File System या DBMS दोनों 
Users की अलग-अलग जरूरत को निम्न प्रकार से पूरा करते हैं 

File System:

यह सरल तथा Basic files जैसे Documents, Video, Audio, Images को Store करने के लिए अच्छा है।
इसे उपयोग करना सरल है तथा इसके लिए ज्यादा Setup करने की आवश्यकता नहीं होती। 
 
यदि आपके पास थोड़ी मात्रा में Data है तो इस पर कार्य करने के लिए Complex operations की आवश्यकता नहीं होती अतः File system इसके लिए पर्याप्त हो सकता है ।

DBMS

जब आपके पास बहुत सारे Data है जिसे खोजने, संगठित करने और बहुत सारे Users द्वारा Access करने करने की आवश्यकता है तब इसके लिए 

DBMS का Use करना ज्यादा अच्छा है।
यह मजबूत सुरक्षा प्रदान करता है, Data को Accurate रखता है और बेहतर काम करता है, खासकर जब आपके पास बहुत अधिक Data या Complex data हो।

यदि आप एक जैसे Data को संगठित करना चाहते हैं या Advanced features जैसे Data को Search करना, Share करना, Backup and Recover, Data को Security देना जैसे कार्य करना चाहते हैं तो एक DBMS का चुनाव करना बेहतर है।

Example of File system in Hindi

1) NTFs (New Technology File System)
2) FAT32(File Allocation Table 32)
3) APFS(Apple File System)
4) exFAT (Extended File Allocation Table)
5) UFS (Unix File System)
6) Btrfs (B-Tre
e File System)
7) XFS (Extended File System)
8) ZFS(Zettabyte File System)

Example of DBMS in Hindi

1) MySQL
2) Oracle
3) MS Access
4) Microsift SQL server
5) MariaDB